लखनऊ। गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने गुरुवार को एक उप निरीक्षक समेत जिले में तैनात 30 पुलिस कर्मियों को सेवानिवृत्ति कर दिया है। इन पुलिस कर्मियों की उम्र 50 साल से ऊपर है और इनके खिलाफ कोई न कोई आरोप लगा है। इन पुलिस कर्मियों को 3-3 माह का वेतन दिया जाएगा। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया है। इस बात को लेकर चर्चाएं हो रही हैं कि अभी भी कभी किसी एसआई-कांस्टेबल पर गाज गिर सकती है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ही दरोगाओं और हेड कांस्टेबलों-कांस्टेबलों का नियुक्ति प्राधिकारी होता है। एसएसपी को इन पदों पर तैनात कर्मियों पर कार्रवाई करने का अधिकार है।