(सुल्तानपुर)एटीएम केबिन में धोखाघड़ी के शिकार हुए कानूनगो कलेक्ट्रेट के चकबंदी विभाग में तैनात हैं ।पीड़ित कानूनगो राजकरण वर्मा बताते चलें कि बीते एक दिसंबर को वह करौंदिया स्थित एसबीआई के एटीएम में पैसा निकालने गए थे। तभी पीछे से एटीएम पिन देख रहे एक युवक(लगभग30वर्ष) ने धक्का देकर हाथ से एटीएम गिरा दिया और पलक झपकते ही दूसरा एटीएम बदलकर दे दिया। दो दिन बाद कानूनगो को अपने साथ हुई घटना का एहसास तब हुआ जब पैसा निकालने दोबारा एक एटीएम में पहुंचे तो दूसरे के नाम से कार्ड पर अंकित नाम पाया तो उन्होंने भागते हुए अपना खाता बंद कराया ।लेकिन तब तक उक्त जालसाज ने उनके खाते से ₹137000 निकाल कर उनको गहरी आर्थिक हानि पहुंचाई ।