जौनपुर एडिसनल एसपी त्रिभुवन सिंह ने बुधवार की अपरान्ह बदलापुर थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान थाने के उपनिरीक्षक सहित पुलिसकर्मियो का परीक्षण लिया ।सबसे पहले प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ल ने फायरिंग करते हुए अपनी पिस्टल को तत्परता से खोलकर बांध दिया। वही एस एचओ के हमराही कांस्टेबल दिग्विजय यादव ने बेहतरीन तरीके से फायरिंग किया लेकिन शस्त्र को खोल नहीं पाये। इसी तरह एक-एक कर उपनिरीक्षक सहित पुलिस कर्मियों से फायरिंग व शस्त्र खोलकर बांधने को कहा।