खरगोन 04 दिसंबर 2020/ किसानों को कृषि विधेयकों (फार्म एक्ट) के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य एवं कृषि विधेयकों के प्रचार-प्रसार के लिए 8 दिसंबर को प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में वेबीनार के माध्यम से कार्यक्रम दिखाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त जिला पंचायत सीईओ को इस संबंध में अवगत कराते हुए पंचायतों में अधिक से अधिक किसानों को कार्यक्रम में उपस्थित कराने के निर्देश दिए है।