कुलदीप प्रकरण: सीबीआई के गवाह को दी धमकी, माखी दुष्कर्म पीड़िता के चाचा, ड्राइवर पर आरोप उन्नाव जिले के माखी में दुष्कर्म के मामले में सीबीआई के गवाह ने दुष्कर्म पीड़िता के चाचा व उसके ड्राइवर पर जान-माल की धमकी देने का आरोप लगाकर एसपी से कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि दुष्कर्म पीड़िता के चाचा का नाम लेकर उसके ड्राइवर ने उसके पक्ष में सही गवाही न देने की बात कह उसे ठिकाने लगाने की धमकी दी है। एसपी ने सीओ सफीपुर को मामले की जांच दी है।