प्रधानमंत्री मोदी ने COVID-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार से 1000 आईसीयू बेड का आरक्षण और पीएम मोदी से पराली जलाने को लेकर दखल की मांग की। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की बड़ी वजह प्रदूषण है’।