अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉडर्ना ने बड़ा दावा किया है। कंपनी का कहना है कि संक्रमण के गंभीर मामलों में उसकी वैक्सीन 100 प्रतिशत प्रभावी साबित हुई है। कंपनी के इस दावे ने सबको चौंका दिया है।माडर्ना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) स्टीफन बैंसेल ने कहा कि उनकी वैक्सीन तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल में 94.5 प्रतिशत प्रभावी मिली है, लेकिन गंभीर मामलों में यह 100 प्रतिशत प्रभावी साबित हुई है।