कोरोना के खिलाफ जंग के बीच एक और अच्छी खबर आई है। कोरोना के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर वैक्सीन बना रही एस्ट्राजेंका ने कहा है कि उसके द्वारा बनाई गई। वैक्सीन ट्रायल के दौरान 90 फीसदी सुरक्षा देने में कामयाब रही है। इसके लिए प्रयोग के दौरान पहले वैक्सीन की आधी डोज दी गई, इसके लगभग एक महीने बाद वैक्सीन की फुल डोज दी गई। एड्रियन हिल ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ह्युमन जेनेटिक्स के प्रोफेसर हैं, उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या कोरोना के खिलाफ जंग में अब मुस्कुराने का वक्त आ गया है? एड्रियन हिल: हां हम मुस्कुरा सकते हैं|