खरगोन में 03 दिसंबर को कोरोना से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का आंकड़ा 4200 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 4 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 25 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 4448 मरीज है। इनमें 4216 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 79 की मृत्यू व 153 मरीज स्थिर है।