नारनौल। मनीष विद्यार्थी ने सभी उपस्थिति से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार की गलत सूचना को परखने के लिए रेडियो अरावली के मोबाइल नंबर 7056688904 पर भेज सकते हैं। आरजे रेडियो अरावली छवि पंथ कौशिक ने उपस्थित छात्रों को सोशल मीडिया की सूचनाओं को सही या गलत जानने के कुछ डिजिटल लिंक व प्लेटफार्म बताएं। इन प्लेटफार्म पर सूचना की सच्चाई परखी जा सकती है। इस जानकारी को आम लोगों तक पहुंचाने की मुहिम को ही “फैक्टशाला” सेमिनार के तहत रेडियो अरावली द्वारा चलाया जा रहा है। इसका प्रसारण हर सोमवार प्रातः 11 बजे होता है और पुनः प्रसारण बुधवार व शनिवार को किया जाता है ।