पूंडरी। हरियाणा के पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर गोलन ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने मानव जाति सदमार्ग दिखाया। हम सभी को गुरु को दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए और सभ्य समाज की स्थापना करनी चाहिए। आने वाली पीढ़ी को गुरु के बारे में बताएं, ताकि उन्हें संस्कारित किया जा सके। गुरु किसी एक धर्म मजहब के नहीं होते बल्कि वे तो सभी धर्मों व वर्गों में पूजनीय होते हैं। चेयरमैन रणधीर गोलन गुरु नानक देव जयंती प्रकाश उत्सव गांव हाबड़ी के गुरुद्वारे में बोल रहे थे। उन्होंने इस मौके पर गुरु ग्रंथ साहब के आगे शीश नवाया और अरदास की।