सोनीपत। भारतीय किसान यूनियन द्वारा 26 व 27 नवंबर को दिल्ली चलो के नारे और भारतीय किसान यूनियन के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन करके गिरफ्तारी देने या किसी भी स्थान पर मार्ग में एकत्रित होकर रोड जाम करके कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की आंशका को देखते हुए जिलाधीश श्याम लाल पूनिया ने जिला में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 25 नवंबर सायं 05 बजे से 27 नवंबर तक जिला में भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 लगाने के आदेश पारित किए हैं।