छिंदवाड़ा। जेल बगीचा पर इस बार तिब्बती गर्म कपड़ों के बाजार पर असमंजस बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के चलते नगर निगम में इसकी अनुमति का आवेदन नहीं पहुंचा। तिब्बती दुकानें न लगने से स्थानीय व्यापारियों का चेहरा खिल गया है। विकल्प के अभाव में लोग रेडीमेड शोरूम में ही गर्म कपड़े खरीदने पहुंच रहे हैं। पिछले दो दशक से शहर के अलग-अलग स्थानों पर ठंड का मौसम आते ही तिब्बती व्यापारी अपनी दुकानें लगाते रहे हैं। यह बाजार अक्टूबर से फरवरी अंत तक लगाने की परम्परा रही है। इस पर नगर निगम स्थान के हिसाब से शुल्क वसूलता है। इस बार इस बाजार पर कोरोना महामारी का ग्रहण लग गया है।