लखीमपुर खीरी: मैलानी थाना क्षेत्र में भीरा रोड पर इंदिरानगर गांव के पास एक अनियंत्रित वैन रोड के किनारे खड़े डनलप से टकरा गई, जिसमें वैन सवार 65 वर्षीय चेतराम की मौत हो गई। जबकि उसके दोनों पुत्र और एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए।मैलानी थाना क्षेत्र के गांव भूधरपुर निवासी 65 वर्षीय चेतराम को उसका 45 वर्षीय पुत्र हरिश्चंद्र, 36 वर्षीय मुनीष और पहाड़नगर निवासी 30 वर्षीय श्यामू मारुति वैन से दवाई दिलाने भीरा अस्पताल लेकर जा रहे थे। रास्ते में वैन अनियंत्रित होकर भीरा रोड पर इंदिरानगर गांव में रोड किनारे खड़े डनलप से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन के परखचे उड़ गए।