शंभू सिंह चौहान सेमली दीवान। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में नगर निगम सभाकक्ष में देवास रोडमेप कार्य योजना की बैठक आयोजित हुई। जिले की पंचवर्षीय योजना के रोडमेप कार्य योजना की समीक्षा की गई। सांसद सोलंकी ने देवास में प्रस्तावित मिनी सुपर कॉरिडोर की समीक्षा की, जो 232 हेक्टेयर जमीन में 370 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इसके बन जाने से 14 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। शंकरगढ़ पहाड़ी को आने वाले 5 साल में मालवा के हिल स्टेशन के रूप में पहचान मिलेगी।