शंभू सिंह चौहान सेमली दीवान। आनंद विहार काॅलाेनी, मिश्रीलाल नगर एक्सेंटशन और ओमसाईं विहार काॅलाेनी में काफी समय से सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है, इसी बीच कुछ समय से नर्मदा लाइन डालने का कार्य नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है। दाेनाें कार्य के दाैरान मार्ग के खुदने से रास्ताें पर कीचड़ हाेने से साेमवार रात में काॅलाेनी के तीन लाेग गिर गए। मंगलवार सुबह काॅलाेनी के सुशांतराव शिंदे, अरविंद बिरले, मनाेज जैन, विजय पानकर, केएल मुछाला, राज साेलंकी सहित काॅलाेनी के कई लाेगाें ने विराेध करते हुए कार्य बंद करवा दिया। सूचना मिलने पर सीवरेज लाइन के साइड इंजीनियर धर्मेश साेलंकी माैके पर पहुंचे, जिन्हाेंने काॅलाेनीवासियाें की बातें सुनकर कीचड़ से हाे रही परेशानी काे दूर करने के लिए वैकल्पिक मार्ग पर मुरम डलवा दी।