सोमवार को संघमित्रा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक किडनी रोगी को पेट दर्द और उल्टियां होने की सूचना पर रेलवे डॉक्टर की टीम ने स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही कोच बी-1 में जाकर मरीज का इलाज किया। यात्री बालनारायण 42 वर्ष द्वारा दानापुर से विजयवाड़ा की यात्रा की जा रही थी। जिसे रास्ते में ही पीड़ा हुई तो रेलवे की टीम को सूचना दी गई। जिससे पीड़ित का तत्काल इलाज हो सके। जिस समय यह स्थिति बनी उस दौरान रेलवे स्टेशन के टीआरडी कार्यालय में भी स्वास्थ परीक्षण शिविर चल रहा था।