शंभू सिंह चौहान सेमली दीवान। शहर में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का खेल लंबे समय से चल रहा है। शिकायत पर नपा टीम पहुंचकर कार्रवाई करती है। शिकायत नहीं होती वे कुछ ही महीनों में बड़े भवन खड़े कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया। डाक बंगले के पास इंदिरा नगर में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर 400 वर्ग फीट जमीन पर एक महीने में निर्माण पूरा कर छत डाली जा रही थी। शिकायत मिलने पर सुबह 11 बजे सीएमओ टीम के साथ पहुंचे और निर्माण रुकवाया। दो घंटे की कार्रवाई में पूरा निर्माण ध्वस्त कर कब्जाधारी को कागज पेश करने की हिदायत दी।