शंभूसिंह चौहान सेमली दीवान। विधानसभा क्षेत्र मेरे लिए राजनीतिक क्षेत्र ना होकर ये मेरे लिए एक परिवार है। मैं हमेशा यहां आता रहा हूं और जब तक आप सबका आत्मीय स्नेह मेरे साथ बना है मुझे यहां आने से कोई नही रोक सकेगा। उक्त बात पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र नाहटा ने श्री नाहटा फैंस क्लब द्वारा ग्राम हाडीपीपलिया में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में समर्थकों के बीच उपस्थित होकर कहीं। श्री नाहटा ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को दीवाली की बधाई दी और कार्यकर्ताओं एवं मनासा की जनता के हर सुख दुःख में साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाया है।