शंभू सिंह चौहान सेमली दीवान। जिले में 3129 लोगों कोरोना से संक्रमित हुए और 73 लोगों की जान जा चुकी है 11 एक्टिव मरीज संघर्ष कर रहे हैं। शनिवार को समाप्त दूसरे चरण में 68.5 फीसदी कर्मचारियों को वैक्सीन का टीका लग पाया। कोरोना से बचाव के लिए जिले में फ्रंट लाइन के कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाने में रुचि नहीं दिखाई। 68.5% को टीका लग पाया है। फ्रंट लाइन के कर्मचारियों की उदासीनता के कारण ही नीमच जिला वैक्सीनेशन में सबसे ज्यादा पिछड़ गया। प्रदेश में नीमच 40वें स्थान पर है। 31.5 फीसदी कर्मचारियों ने वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई, इसको लेकर समीक्षा का दौर चल रहा है। जो कारण सामने आए हैं, उनमें कुछ में वैक्सीन को लेकर डर रहा, कुछ ने बीपी, हार्ट और एलर्जी जैसी बीमारियों के चलते वैक्सीन नहीं लगवाई। कुछ गर्भवती और दूध पिलाने वाली महिला कर्मचारी रही हैं।