लखनऊ । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने जा रहे माघ मेले में तैनात होने वाले सिविल पुलिस के अलावा एटीएस, एसटीएफ, अर्धसैनिक बलों, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, बीडीडीएस, दमकलकर्मी और यातायात जैसे अन्य विंग के 5,000 से अधिक लोगों का ड्यूटी शुरू करने से पहले कोविड-19 परीक्षण होगा. प्रयागराज में अगले महीने 14 जनवरी से यह मेला लगेगा. आयोजन से जुड़े अफसरों से लेकर जन प्रतिनिधि तक मानते हैं कि कोरोना की महामारी के बीच इस तरह का आयोजन किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा.प्रयागराज रेंज के आईजी के.पी. सिंह ने कहा,हम महीने भर चलने वाले माघ मेला में ड्यूटी करने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पुलिस कर्मियों के एंटीजन और आरटी-पीसीआर परीक्षण करेंगे.