अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने UN महासचिव एंतोनियो गुतारेस से बात की। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच COVID-19 और जरूरी वैश्विक मुद्दों पर साझेदारी को मजबूत बनाने के संबंध में चर्चा हुई। साथ ही भविष्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों से निपटने का तरीका विकसित करने, जलवायु परिवर्तन से निपटने, मानवीय संकट दूर करने, शांति और सुरक्षा बनाए रखने, संघर्षों को समाप्त करने पर भी चर्चा हुई।