सोनीपत। भारतीय किसान यूनियन के 26 नवंबर को दिल्ली चलो की घोषणा के दृष्टिगत कानून एवं व्यवस्था तथा शांति बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधीश श्याम लाल पूनिया ने ड्यूटी मजिस्ट्रेटों नियुक्त किये हैंं। सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट का क्षेत्र विभाजन करते हुए उनके साथ एक-एक पुलिस अधिकारी की भी ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधीश पूनिया ने एसडीएम आशीष कुमार को उपमंडल क्षेत्र गोहाना की जिम्मेदारी सौंपी हैं, जिनके सहयोग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा मौजूद रहेेंगे। एसडीएम श्वेता सुहाग को कमासपुर चौक से कुंडली बार्डर तक दोनों ओर की जिम्मेदारी है, जिनका सहयोग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर देंगी।