शंभू सिंह चौहान सेमली दीवान। किसानों के खेतों में काले सोने के नाम से देश में विख्यात अफीम फसल पक कर तैयार हो चुकी हैऔर फसल देखकर किसानों में खुशी छाई हुई है ग्राम बरखेड़ा गंगासा में एक किसान ने खेत में खड़ी हुई अफीम की फसल के पास कालका माता बिठाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर खेत में खड़ी हुई अफीम की फसल के डोडे के कंकू अबीर गुलाल की टिकिया लगाकर पूजा की गई और कालका मां से फसल की अच्छी पैदावार की मन्नत भी मांगी गई बरखेड़ा गंगासा के किसान ने खेतों पर चीरा लगाने का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम गाजे-बाजे के साथ किया।