शंभू सिंह चौहान सेमली दीवान। दलौदा- तहसील में कार्यरत अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर के सामने महू नीमच रोड पर क्रॉसिंग एवं स्पीड ब्रेकर ना होने से आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम को ले कर दलौदा तहसीलदार को ज्ञापन दिया और मांग की है कि दलौदा तहसील में मन्दसौर सहित अन्य स्थानों से अधिवक्ता व 58 गांवों के ग्रामीण राजस्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए आते है। कई बार दुर्घटनाएं घटित भी हुई है। क्रोसिंग के स्थान पर कोई संकेतक चिन्ह या स्पीड ब्रेकर बनवाया जा कर समस्या का निराकरण करवाये, अन्यथा भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने की प्रबल संभावनाएं है।