मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार 12 जनवरी को जहरीली शराब पीने से हुई 20 लोगों की मौत के मामले बड़ी कार्रवाई हुई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में मुरैना के जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (एसपी) और एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है।