सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सात महीनों बाद, उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के हाथों से लिखा हुआ एक नोट शेयर किया। इस नोट में सुशांत ने ज़िंदगी के असली मायने बता दिए हैं। श्वेता ने ये नोट शेयर करते हुए लिखा कि इस नोट की सोच कितना ज़्यादा गहरी है। मेरे भाई के विचार कितने ज़्यादा गहरे थे। सुशांत ने लिखा – अब मैं समझ पाया हूं कि मैंने पूरे खेल को ही गलत समझा।