शंभू सिंह चौहान सेमली दीवान। नागरिको की थोड़ी सी जागरुकता और समझदारी रतलाम शहर को स्वच्छता की दौड़ में नम्बर-1 बना सकती हैं। श्री झारिया उपस्थित छाञ- छाञाओ से स्वच्छता से जुड़े सवाल भी पूछे जिसका बच्चो ने सही जवाब दिया। यहां बच्चों ने स्वच्छता पर आधारित स्लोगन और आकर्षक पेंटिग भी प्रस्तुत की जो काफी सराही गई। इन प्रतियोगिताओं मे सफल रहे अथर्व सोंलकी, वंदना शर्मा, प्रदीप सेन, दुर्गेश्वरी पंवार वंशिका उपाध्याय, राजकुमार यादव और काजल मालपानी आदि को अतिथियों ने नगर निगम की और से प्रमाण पञ और काकानी वेलफेयर फाउण्डेशन की तरफ से बालपेन वितरित किए।