मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के अंतर्गत राज्य ओपन की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र विद्यार्थी उचेवे की वेबसाईट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकता है। कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी, जो 29 दिसंबर तक चलेगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।