अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल करने वाले डेमोक्रेट्स कैंडीडेट जो बाइडन ने इतिहास रचा है। उन्हें 8 करोड़ से ज्यादा वोट मिले हैं। अभी भी देश के अन्य हिस्सों में वोटिंग जारी है और बाइडन की जीत और भी रिकॉर्डतोड़ हो सकती है। बता दें अमेरिका की सरकारी एजेंसी ने बाइडन को विजेता के रूप में मान्यता प्रदान की है। वहीं ट्रंप ने भी अपनी हार स्वीकार कर ली है।