पश्चिमी लंदन की एक कौंसिल ने गुरुनानक के 551 वें प्रकाश पर्व पर एक सड़क का नाम गुरु नानक रोड रखने का फैसला किया है। इसकी जानकारी देते हुए कौंसिल ने बताया, ‘पंजाबी समुदाय की ज्यादा संख्या वाले उपनगर साउथऑल में इस सड़क का नाम बदला जाएगा’। इससे पहले इस रोड का नाम हैवलॉक रोड था। ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ प्रदर्शन के बाद कई स्थानों के नाम बदलने का फैसला लिया गया था।