सीतापुर: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ महमूदाबाद ईकाई का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर रमाकांत रावत व सचिव पद पर ललितेश सिंह विजयी घोषित किये गए। चुनाव अधिकारी लहरपुर अध्यक्ष प्रदीप वर्मा की देखरेख में निर्वाचन सम्पन्न हुआ। मंगलवार को महमूदाबाद तहसील सभागार में लेखपाल संघ महमूदाबाद ईकाई के लिये मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। कुल 67 मतदाताओं में से 62 मत पड़े। अध्यक्ष पद पर रमाकांत रावत और राजेंद्र कुमार के मध्य चुनाव हुआ। जिसमें रमाकांत को 39 और राजेंद्र कुमार को 22 मत प्राप्त हुए। एक मत अवैध घोषित किया गया। सचिव पद पर ललितेश सिंह को 40 जबकि अनिल कुमार को 20 मत प्राप्त हुए।