शंभू सिंह चौहान सेमली दीवान। ग्राम मोड़ी में मंगलवार प्रातः काल को मेघवाल समाज के मोहल्ले में एक मृत अवस्था मे राष्ट्रीय पक्षी मोर दिखाई दिया । जिससे देखते ही उसकी जानकारी तत्काल वन विभाग में दी गई । जो कि कुछ ही देर में वन विभाग से आये तरुण जी बोरीवाल ने तत्काल मृत पड़े मोर को उनकी उपस्थिति में ग्रामीणजनों द्वारा अंतिम संस्कार करवाया गया जिसमे उपस्थित ग्राम मोड़ी के अवतार सिंह , बने सिंह , चौहान सिंह , मंगलसिह, प्यारा लाल राठौर , ,अंकित जैन ,छोटू मेघवाल सहित कही ग्रामीणजन उपस्थित हुए