उदयपुर. देवउठनी एकादशी के दिन शादियों की धूम में एकाएक अफसरों की टीम पहुुंची। शहर व जिले में कई स्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया। देर रात तक अधिकांश जगह पर सोशल डिस्टेंस की पालना मिली और भीड़ भी कम ही थी। इधर, मंगलवार रात को एक विवाह स्थल पर भीड़ ज्यादा होने पर विवाह स्थल संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा है। जिले भर में उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार व पुलिस अधिकारियों ने शादियों के आयोजन स्थलों पर जाकर जांच की। दोपहर में भी कई स्थानों पर भोज व अन्य कार्यक्रम में लोगों की भीड़ कम मिली। जिला प्रशासन ने शाम बाद ऐसे स्थानों पर भी जाकर निरीक्षण किया।