शंभू सिंह चौहान सेमली दीवान। शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे सिंगोली कस्बे के नजदीक ही स्थित सबलपुरा के एक खेत में आग लगने और फैलने से एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित बड़ी मात्रा में फसल भी जल गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक फूंसरिया-सबलपुरा स्थित देवनारायण मन्दिर के पास सिंगोली निवासी तुलसीराम, पप्पूलाल पिता गौरीशंकर धाकड़ के खेत में खड़े ट्रैक्टर से अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आसपास के 7-8 बाड़ों तक पहुंच गई जिसकी चपेट में आने से बाड़ों में पड़ी करीब ढाई सौ बोरी मक्का जल गई वहीं खेत में खड़ा किया गया छोटूलाल धाकड़ का ट्रैक्टर ट्रॉली सहित जल गया।खबर मिलते ही भूमि स्वामी द्वारा घटना की सूचना सिंगोली पुलिस थाना, नगर परिषद एवं राजस्व विभाग को दी गई जिस पर आग बुझाने के लिए नगर परिषद से फायर बिग्रेड और पानी का टैंकर पहुँचा और समय रहते आग पर काबू पाया।