सिहोरा गांधीग्राम में भी की गई आंवला नवमी की पूजासिहोरा तहसील अंतर्गत गांधीग्राम में आंवला नवमी मनाई गई महिलाओं ने व्रत रखकर आंवले के वृक्ष की पूजा की आंवले के पेड़ में रक्षा सूत्र भी बांधा महिलाओं ने पूजन के बाद आमला वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन ग्रहण किया इस अवसर पर वंदना मिश्रा रश्मि मिश्रा अनुराधा तिवारी ममता असाटी सुनीता तिवारी अन्य गांव की महिलाएं उपस्थित रहे