सिहोरा तहसील अंतर्गत गोसलपुर ग्राम में आंवला नवमी के दिन महिलाओं ने प्रातः काल स्नान करके राम सागर तालाब के घाटों पर स्थित शिव घाट मंदिर राधा कृष्ण कुटी राम मंदिर हनुमानगढ़ी स्वामी शिवदत्त महाराज मंदिर में पूजन किया इसके बाद आंवला की परिक्रमा का सूत्र बांधा व्रत धारी महिलाओं ने भगवान विष्णु एवं लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की राम सागर तालाब में दीपदान करने के पश्चात अक्षत पुष्प चंदन व दुग्ध की धारा से आमला की पूजा की