ईराक की राजधानी बगदाद में बड़ा आत्मघाती हमला हुआ। हमले में 20 की मौत हुई। 40 लोग घायल हुए। सेंट्रल बगदाद के तयारन चौक पर भीड़ भरे बाजार के अंदर आत्मघाती हमला हुआ। सेंट्रल बगदाद में एक वाणिज्यिक केंद्र में दो विस्फोट हुए। वहीं इराकी राज्य टेलीविजन ने बताया कि यह एक आत्मघाती विस्फोट था। मौत के आंकड़ें बढ़ सकते हैं, क्योंकि कई घायलों हालत गंभीर बताई जा रही है।