जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही धान में खरीदी लिमिट तय होने से किसान नाराज हैं। बुधवार को सालीचौका के ग्राम बसुरिया में करीब एक सैंकड़ा किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें किसानों ने बसुरिया सेवा सहकारी मर्यादित सोसायटी में ताला जड़ दिया और सड़क पर ट्रैक्टर आदि वाहन खड़े कर चकाजाम करते हुए धरना किया। किसानों के प्रदर्शन से करीब 3 घंटे तक सोसायटी के 3 कर्मचारी कैद रहे। किसानों को मनाने और समझाने पहुंचे अधिकारियों ने जब लिखित आश्वासन दिया कि खरीदी लिमिट जल्द बढ़वाई जाएगी और सालीचौका वेयर हाउस के बदले बसुरिया में ही धान की खरीदी होगी तो किसानों ने धरना समाप्त किया