भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए एक बार फिर कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी की है। साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में श्रीसंत पर पिछले साल ही बैन को हटाया गया था। इस टूर्नामेंट में श्रीसंत केरल की टीम से खेल रहे हैं और अपने पहले मैच में उन्होंने 29 रन खर्च कर एक विकेट झटका। जिस गेंद पर उन्होंने यह विकेट झटका वह काफी लाजवाब थी।