लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। तो वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी अपने दो उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। एमएलसी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में विधायकों के साथ बैठक के बाद दोनों प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।