खरगोन में 23 नवंबर को कपास मंडी में लंबे अंतराल के बाद सबसे ज्यादा कपास की आवक हुई है। सोमवार को कपास के 1600 वाहन और 400 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 4000 व औसत भाव 4800 रहा। आवक अधिक होने से बीटीआई रोड पर बार बार जाम लगता रहा।