बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी नई फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) की शूटिंग कोरोना वायरस महामारी के बीच पूरी की थी| अपनी इस फिल्म की शूटिंग महज 35 दिनों पर पूरी की थी| जिसके बाद मेकर्स ने तय किया था कि फिल्म को इस साल 2 अप्रैल 2021 को गुड़ फ्राइडे वाले वीकेंड पर रिलीज करेंगे| लेकिन अब खबर है कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया है| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब फिल्म को जून में रिलीज की जाएगी| वहीं उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) को 15 मार्च से 15 अप्रैल के बीच रिलीज करने का प्लान बनाया जा रहा है|
अधिक जानकारी के लिए :- News 18 | Filmfare | Filmi Beat
Web Title : akshay kumar film bell bottom release date postponed