बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर, संगीतकार और ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान (A. R. Rahman) को समोवार को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) के ‘ब्रेकथ्रू इनिशिएटिव’ (India) का एंबेसडर चुना गया है| नेटफ्लिक्स द्वारा शुरू की गई इस पहल का लक्ष्य है कि भारत में फिल्म, खेल या टीवी जगत से पाँच प्रतिभाशालियों को ढूँढना और उन्हें उनकी प्रतिभा निखारने में मदद करना| वहीँ रहमान ने खुद को बाफ्टा के लिए चुने जाने पर खुशी जाहिर कि है और कहा है कि बाफ्टा के साथ काम करने और देश में नए टैलेंट को ढूँढने के लिए काफी उत्साहित हूँ|
अधिक जानकारी के लिए :- News 18 | ABP | Amar Ujala
Web Title : AR rahman became ambassador for breakthrough india initiative of bafta