‘कृष-4’ फ़िल्म में ऋतिक रोशन के साथ काम करने को लेकर इस बार दीपिका पादुकोण का नाम जुड़ा है| इस बात पर खुद दीपिका ने जवाब दिया है| एक इंटरव्यू में उनसे ‘कृष-4’ पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने जवाब कहा, “मैंने पहले ऐसा कभी नहीं सुना है|” यानी उन्होंने इस खबर को गलत बता दिया| उन्होंने आगे कहा, “ये मेरे लिए भी खबर है|” हालांकि, उन्होंने ऋतिक के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की| उन्होंने कहा, “ऋतिक एक शानदार और टैलेंटेड एक्टर है, एक एक्टर होने के नाते मैं उनके साथ काम करना चाहती हूँ|”
अधिक जानकारी के लिए :- Jagran | Times Now Hindi | India Tv | Headlines Today