सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन की जाँच के दौरान ड्रग एंगल सामने आने के बाद, इस मामले की जाँच नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) कर रही है| लेकिन अब ड्रग्स के एक मामले में कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी (Ragini Dwivedi) का नाम सामने आया है| जिसके बाद पुलिस सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी कर उन्हें पेश होने के लिए कहा है| पुलिस ने हाई प्रोफाइल ड्रग पेडलर्स को पकड़ा था, जिसमें उसने रागिनी के दोस्त रवि को भी पकड़ा था| जिसके बाद रागिनी के ड्रग्स रैकेट्स से जुड़ाव को लेकर सवाल-जवाब के लिए सीबीआई ने नोटिस भेज कर हाजिर होने को कहा है|
अधिक जानकारी के लिए :- Jagran | Aaj Tak | India Today
Web Title: Drugs case: Crime Branch sends notice to actress Ragini Dwivedi