बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है| इसी बीच अब फिल्म की कास्टिंग पूरी तरह से फ़ाइनल हो गई है| फिल्म में राम का किरदार प्रभास निभाएँगे, रावण का किरदार सैफ अली खान और सीता के किरदार के मेकर्स ने कृति सेनन (Kriti Sanon) का नाम फाइनल कर लिया है| बताया जा रहा है कि कृति से पहले अनुष्का शेट्टी, अनुष्का शर्मा, कीर्ति सुरेश और कियारा अडवाणी का नाम सबसे प्रमुख था| लेकिन अब मेकर्स ने कृति को फाइनल कर लिए है| फिल्म का निर्देशन ओम राउत (Om Raut) करेंगे|
अधिक जानकारी के लिए :- News 18 | NBT | Amar Ujala | India TV | Filmi Beat
Web Title : kriti sanon to play sita in prabhas and saif ali khan film adipurush