अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ को फिल्म समीक्षक और एक्टर केआरके ने रिव्यू किया है| फिल्म का रिव्यु करते हुए उन्होंने फिल्म को कचरे का ढेर बताया है| केआरके ने कहा कि साल 1965 में भी इतनी गंदी फिल्म नहीं बनी होगी| अमेजॉन ने 65 करोड़ रुपये कचरे के ढेर को दिए हैं| इसके बाद फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार ने इसका संज्ञान लिया है और पलटवार करते हुए कहा कि आपका प्यार देखकर मैं गदगद हो जाता हूँ|
अधिक जानकारी के लिए :- Jagran | Bollywood Life | Zee News
Web Title: KRK says Gulabo-Sitabo is a ‘garbage dump’