ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरूआती दौर में शुरू हुई ‘ऑफ़िशियल चुकियागिरी’ वेब सीरीज एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है| मेकर्स अरे (ARRE) इसके तीसरे सीजन को लेकर आ रहे है| तीसरे सीजन को ‘ऑफ़िशियल भूतियागिरी’ के नाम से पेश किया जा रहा है| सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है| इस बार के सीजन में एक्टर सनी कौशल लीड रोल में दिखेंगे| पहले सीजन मैं भी सनी ही लीड रोल में थे| लेकिन दूसरे सीजन में सुमित व्यास को लीड रोल में रखा गया था| सीरीज को एमएक्स प्लेयर और अरे पर 14 मई को रिलीज किया जाएगा|