राकेश रोशन ने अपनी फिल्म ‘कृष 4’ की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं| लॉकडाउन के दौरान राकेश ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया है| इस फिल्म की शूटिंग ऋतिक रोशन के जन्मदिन के बाद शुरू होने वाली है| रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश रोशन इस फिल्म में जादू की भी वापसी कर रहे हैं| मिड डे की खबर के मुताबिक, शाहरुख खान की रेड चिलीज़ वीएफएक्स का काम संभालेगी| वहीं विलन का लुक डिजाइन करने के लिए उन्होंने हॉलीवुड डिजाइनर को हायर किया है|
अधिक जानकारी के लिए :- News 18 | NBT | ABP | Filmfare | Bollywood Life
Web Title: Preparations for ‘Krrish 4’ begin, Shah Rukh Khan’s name is also associated with the film